google.com, pub-3310156774694367, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

BREAKING ADN NEWS

ADN FILMS POSTER
ADN FILMS POSTER
WhatsApp Image 2025-05-20 at 03.13.28_7db5559b.jpg

प्रेमिका से मिलने निकला प्रेमी बेमौत मारा गया। मामले का विवरण पूरा इस प्रकार है..

  • प्रेमिका से मिलने निकला प्रेमी बेमौत मारा गया।।।

  • जंगली सूअर का अवैध शिकार करने की नीयत से बिछाए गए तार जिसमें हाय करंट के चपेट में आने से मारा गया प्रेमी।।

  • पकड़े जाने के डर से गुनाह पे गुनाह करते गए जंगली सूअर के शिकारी ।।।।

  • मामले का विवरण पूरा इस प्रकार है


पत्रकार ईस्माइल खान की कलम से:-

दिनांक 26.02.25

०...चौकी बेलादुला थाना सरसीवा क्षेत्र में बीस दिन पूर्व गुमशुदा ब्यक्ति का नर कंकाल बरामद कर, चार आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर...

०...ग्राम पिरदा चिलमघाटी के पास खेत के जले पैरावट से गुमशुदा मनोजकुमार साहू निवासी बेंगपाली का नर कंकाल बरामद।

०... जंगली सुअर के शिकार करने बिछाए विद्युत करेंट तार के चपेट में आने से हुई मृत्यु

०... गुमशुदा अपने प्रेमिका से रात्रि के तीसरे पहर में मिलने जाने के दौरान हुई थी ये घटना

०... चार आरोपियो के द्वारा मिलकर जंगली सुअर की शिकार हेतु विद्युत करेंट बिछाया गया था ।आरोपियो द्वारा शव को छिपाने ट्रेक्टर से लेजाकर पिरदा जंगल किनारे खेत के पैरावट मे जलाया गया लाश।

००..आरोपियो से जप्त किया गया घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर, मोटर सायकल एवं विद्युत करेंट हेतु बिछाया गया जी.आई. तार

०... गिरुफ्तार आरोपी-

1. राजेश सिंह नेताम पिता समारू सिंह नेताम उम्र 26 वर्ष

2. गौरसिंह सिदार पिता कार्तिकसिह सिदार उम्र 29 वर्ष

3. भानूसिंह नेताम पिता लवनसिह नेताम उम्र 23 वर्ष

4. चैनसिह जगत पिता मानसिह जगत उम्र 36 वर्ष , सभी निवासी - तेन्दुदरहा चौकी बेलादुला थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ0ग0)

००प्रार्थी जगेश्वर साहू पिता स्व.सुरित राम साहू उम्र 52 साल साकिन बेंगपाली चौकी बेलाडुला थाना सरसीवां के द्वारा दिनांक 05.02.2025 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनका लडका मनोज कुमार साहू उम्र 25 वर्ष दिनांक 05.02.2025 के सुबह करीब 03:30 बजे घर मे बिना बताये अपने गांव के ठेकेदार मनहरण साहू को उठाकर ग्राम तेन्दुदरहा तक छोडने बोला तब मनहरण साहू के द्वारा गुमशुदा मनोज कुमार साहू को ग्राम तेन्दुदरहा तक छोडा था जो घर वापस नही लौटने से सूचक की रिपोर्ट पर चौकी बेलादुला थाना सरसीवा मे गुम इंसान क्रमांक 08/2025 कायम कर गुमशुदा मनोज कुमार साहू की पतासाजी मे लिया गया था, गुमशुदा / मृतक- मनोज कुमार साहू के जांच दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि घटना दिनांक को राजेश सिंह नेताम, गौरसिंह सिदार, भानूसिंह नेताम और चैनसिंह जगत सभी साकिनान तेन्दुदरहा को सुबह-सुबह ग्राम तेन्दुदरहा भांठापारा जाने वाली गरोसा खार खेत तरफ देखा गया था तथा वे लोग जंगली सुअर के शिकार करने के लिये बिजली तार खिंचे हुये थे, तथा उस दिन से वे लोग काफी घबराये हुये है उक्त सूचना के तस्दीक कर गुमशुदा को पता तलाश शीघ्र बरामद करने पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय तथा एसडीओपी बिलाईगढ़ श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी थाना प्रभारी सरसिवा, सउनि संजय नायक चौकी प्रभारी बेलादुला एवं सउनि भगवती कुर्रे थाना प्रभारी भटगांव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपियो को तलब कर पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपीगण द्वारा बताया गया कि, दिनांक 04.02.2025 को शाम करीब 06:00 बजे अपने गांव तेन्दुदरहा के खेत में जंगली सुअर (बरहा) की शिकार करने हेतु सरिया बांधने वाली लोहे की जी०आई० तार से विद्युत करेंट ग्राम तेन्दुदरहा से भाटापारा जाने वाली गरोसा खार खेत में लगाए थे दिनांक 05.02.2025 के सुबह लगभग 04:00 बजे तार में किसी का फंसने से चिंगारी निकला तब विद्युत करेंट को निकाल कर जाकर देखने पर एक आदमी फंसकर मर गया था तब डर से लाश को छुपाने के लिये मृतक के शव को राजेश सिंह नेताम के ट्रेक्टर ट्राली में डालकर ग्राम चारपाली से बोडा रोड चिलमघाटी के पास रोड किनारे के खेत पैरावट में शव को डालकर आग जलाकर अपने-अपने घर वापस आ जाना तथा दूसरे दिन पूनः मोटर सायकल से जाकर लकड़ी और पैरा डालकर पूरी तरह से लाश को जला देना बताने से आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर मौका ग्राम पिरदा शांतिबाई बिंझवार का खेत में जाकर जेले हुये पैरावट को हटवाने से मानव कंकाल एवं हड्डी के जले हुये अवशेष, जले मोबाईल एवं पहने हुये चुड़ा के अवशेष पाये जाने से थाना सलिहा द्वारा मौके पर देहाती मर्ग इण्टीमेशन 00/2025 धारा 194 बी०एन०एस०एस० कायम कर पंचनामा कार्यवाही किया गया

दिनांक 26.02.25

➡चौकी बेलादुला थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ0ग0)

आरोपियों के द्वारा जंगली सुअर शिकार हेतु लगाये गये विद्युत करेंट में किसी ब्यक्ति का करेंट चपेट में आने से मृत्यु हो जाना जानते हुए भी जंगली सुअर शिकार हेतु विद्युत करेट बिछाया गया था जिसके चपेट में मृतक मनोज साहिल आने से बिजली करेंट लगने पर मृत्यु होने से साक्ष्य छुपाने के नियत से आरोपियो द्वार शव को जला दिए जाने से थाना सरसीवां में अपराध क्रमांक 57/2025 धारा 105, 238, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपियों के द्वारा घटना में उपयोग लाये जी.आई. तार, बांस का डण्डा एवं साक्ष्य छुपाने हेतु उपयोग किया गया ट्रैक्टर, मोटर सायकल को जप्त किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 26.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।

All Videos

All Videos

All Videos
Search video...
वर्तमान परिवेश में बस सफर पर कितनी सुरक्षित है महिलाएं """

वर्तमान परिवेश में बस सफर पर कितनी सुरक्षित है महिलाएं """

06:09
Play Video
हीट एण्ड रन का विरोध भारतिय न्याय संहिता 2023 का विरोध ड्राईव्हर गाड़ी छोड़ घर को चले..

हीट एण्ड रन का विरोध भारतिय न्याय संहिता 2023 का विरोध ड्राईव्हर गाड़ी छोड़ घर को चले..

25:50
Play Video
खर्रा जाति के अध्यक्ष बने डिग्री लाल दास ( सांकरा ) #basna #mahasamund

खर्रा जाति के अध्यक्ष बने डिग्री लाल दास ( सांकरा ) #basna #mahasamund

10:47
Play Video
न्यायालय के आदेश को दिखा रहें ठेंगा | #basna #chhattisgarh

न्यायालय के आदेश को दिखा रहें ठेंगा | #basna #chhattisgarh

05:21
Play Video
शुभा नर्सिंग होम क्षेत्र का गौरव -  सुख और धन त्याग कर, अपने ही क्षेत्र में सेवा को चुना. #hospital

शुभा नर्सिंग होम क्षेत्र का गौरव - सुख और धन त्याग कर, अपने ही क्षेत्र में सेवा को चुना. #hospital

28:53
Play Video
डॉ. अनामिका पाल ने आपराधिक मामलों के बारे में घोषणा की..

डॉ. अनामिका पाल ने आपराधिक मामलों के बारे में घोषणा की..

00:22
Play Video
Unhe Pata Hai Ki Jaalifesyle Ka Mukhiya Koun Hai | Aur Ham Jante Hai Unhe Jinhe Pata Hai Ki Mukhiya.

Unhe Pata Hai Ki Jaalifesyle Ka Mukhiya Koun Hai | Aur Ham Jante Hai Unhe Jinhe Pata Hai Ki Mukhiya.

19:00
Play Video

© 2018 by Anis lala dani. Proudly created with breakingadnnews.com

  • Subscribe Channale
bottom of page
naver-site-verification: navere8d42c0359e3e135363406d5b6093c27.html