पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई....
- ANIS LALA DANI

- Oct 24
- 1 min read

सरायपाली पुलिस निशानदेही के आधार पर तुरंत हत्यारे को पकड़ा
भूकेल के ट्रक ड्राइवर मेराज हुसैन (अन्नू) पिता अय्यूब हुसैन की हत्या से पर्दा उठा
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर मेराज हुसैन (अन्नू)

सरायपाली के भोज सेठ की गाड़ी लेकर विशाखापट्टनम गया था जिसका मृत शरीर उसी के ट्रक के अंदर पाया गया जो 2 दिन मृत्यु होने का लग रहा था विशाखापट्टनम पुलिस ने बड़ी तन्मयता एवं गहन जांच कर यह पता लगा ही लिया कि ट्रक ड्राइवर मेराज हुसैन की हत्या हुई है और हत्यारे कौन है, इसी कौन की तलाश पर विशाखापट्टनम पुलिस छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली थाना पहुंची जिस पर सरायपाली पुलिस ने दोनों हत्यारे की पहचान करते हुए तुरंत धर दबोचा, यह देखें दोनों हत्यारें की तस्वीर
यह दोनों सरायपाली के ही निवासी हैं उनके नाम है
इंदल पाल पिता आनंद ठाकुर उम्र 23 वर्ष बैदपाली रोड सरायपाली
रति नायक पिता दुखु नायक उम्र 28 साल ताज नगर सरायपाली
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि यह दोनों हत्यारे उड़ीसा के बरगढ़ में भी हत्या किए हुए हैं समाचार लिखे जाने तक बरगढ़ पुलिस भी सरायपाली पहुंचने वाली है तत्पश्चात विशाखापट्टनम पुलिस इन हत्यारों को लेकर वापस विशाखापट्टनम रवाना होगी परिवारजन एवं आम जनता पुलिस की इस कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा करते थक नहीं रही है





.jpg)











