छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष दीपक बैज़ कें जन्मदिन के अवसर पर आरंग विधानसभा एनएसयूआई नें अस्पताल में फल वितरण कर जाना मरीज़ों का हाल....
- ANIS LALA DANI

- Jul 15
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज़ के 44 वे जन्मदिवस के अवसर पर एवं पवित्र सावन मास कें प्रथम सोमवार कों पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डह के मार्गदर्शन में एवं ज़िला उपाध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे कें आदेशानुसार व विधानसभा अध्यक्ष अजीत कोसले के निर्देशानुसार आरंग विधानसभा एनएसयूआई के विधानसभा महासचिव अभिषेक गायकवाड़ नें अपने साथियों कें साथ नगर पालिका मंदिर हसौद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मरीज़ों को फल वितरण कर मरीज़ों का हाल जाना व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का जन्मदिन

मनाया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायज़ा लिया।
इस दौरान कृतेश,अभिषेक, तरुण,देवव्रत, राज,उमेश,मनीष,देव,सुभाष,संतोष दीपक एवं एनएसयुआई के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे॥






.jpg)







