सड़क हादसे में 9वीं के छात्र की मौत...जाने पूरा मामला....
- Altamash Dani
- Feb 12, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
सूरजपुर- जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9वीं के छात्र की मौत हो गई. एसईसीएल की स्कूल बस ने छात्र को कुचला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने SECL कार्यालय का घेराव किया.
यह घटना विश्रामपुर इलाके की है. परिजन कंपनी के गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर रहे और मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस और SECL प्रबंधन मौके पर पहुंचे हैं और मामला शांत कराने की कोशिश कर रहे.





.jpg)








