टीम इंडिया से 2 खिलाड़ी हुए बाहर, जानें वजह...
- ANIS LALA DANI

- Dec 16, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
मुंबई - टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, टी20 सीरीज खत्म हो गई है | अब टीम इंडिया वनडे और उसके बाद टेस्ट सीरीज खेलेगी, टीम इंडिया को इन दोनों ही सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है | तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज से हट गए हैं | वहीं मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं | BCCI ने एक ट्ववीट कर पूरे मामले की जानकारी दी, BCCI ने बताया कि चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वो फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के कारण आगामी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे | अब दीपक चाहर की जगह आकाश दीप में शामिल किया गया है |
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी जिनकी टेस्ट सीरीज में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, उनको बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने खेलने की मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में वर्ल्ड कप का यह स्टार गेंदबाज दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गया है | 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में पहले वनडे खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज के के लिए टेस्ट टीम में शामिल होंगे, वह दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इंटर-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेंगे |
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग 19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ 21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल 26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन 3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग





.jpg)







