रायपुर में महिला शराब बेचते गिरफ्तार....
- ANIS LALA DANI

- Dec 19, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर - एक महिला शराब बेचते पकड़ी गई है। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेरीखेड़ी स्थित रेलवे पटरी के पास एक महिला अपने पास शराब रखीं है तथा अवैध रूप से बिक्री कर रहीं है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर महिला की पतासाजी करते हुए चिन्हांकित कर महिला को पकड़ा गया।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम रानी मनहरे निवासी सेरीखेड़ी मंदिर हसौद रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में देशी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में रानी मनहरे से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी रानी मनहरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 90 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम 2800 रूपये जुमला कीमती 12,700/- रूपये जप्त कर महिला आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 704/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – रानी मनहरे पति स्व. अगमदास मनहरे उम्र 38 साल निवासी सेरीखेड़ी वार्ड नंबर 07





.jpg)







