श्वेता ठाकुर को पंजाब अमृतसर में वूमेन आइकॉन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया....
- ANIS LALA DANI

- Oct 25
- 1 min read

पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 24 अक्टूबर को ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चर क्लब इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. इसके संस्थापक एवं राष्ट्रीय प्रधान नवदीप सिंह के द्वारा हॉकी के जादूगर ध्यानचंद जी को यह सम्मान समारोह समर्पित किया गया.
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी, कोच कलाकार, समाजसेवी, गायक को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया.

रायपुर छत्तीसगढ़ शक्ति वाला वेल फेयर फाउंडेशन की संस्थापिका एवं प्रदेश अध्यक्ष श्वेता ठाकुर को सोशल वर्क के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया जो हमारे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है.
हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि शक्ति वाला वेल फेयर फाउंडेशन केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अपना एक सोशल वर्क के लिए पहचान बना रही है ।।
श्वेता ठाकुर को इस नेशनल अवार्ड के लिए बहुत-बहुत बधाई।





.jpg)







