रोजाना छ: से आठ घंटे की हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान...
- ANIS LALA DANI

- Dec 13, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
कोरिया- हसदेव क्षेत्र के एसईसीएल खोंगापानी इलाके में रोजाना छ: से आठ घंटे की हो रही बिजली कटौती से यहां रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। बिजली के अलावा तीन दिनों में पानी की सप्लाई हो रही है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई बार एसईसीएल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद मंगलवार को श्रमिक संगठन हिंद मजदूर सभा के द्वारा दो किलोमीटर की मशाल रैली निकाली गई।
मसाल रैली एकता नगर से शुरू होकर सब एरिया ऑफिस तक गई जहां पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया और प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। दरअसल, खोंगापानी नगर पंचायत क्षेत्र है लेकिन यहां पर आज तक छत्तीसगढ़ की बिजली नहीं पहुंच सकी है जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं और यहां के लोग एसईसीएल द्वारा दी जाने वाली बिजली पर निर्भर रहते हैं।
लोगों की समस्याओं को देखते हुए हिंद मजदूर सभा ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया और जल्द से पानी बिजली की समस्या दूर न होने पर आने वाले समय में आमरण अनशन करने की बात कही है।





.jpg)







