जवाहर नगर के श्री शिव राधा कृष्ण मंदिर से देवशयनी एकादशी पर रविवार को श्री श्याम सत्संग महिला मंडल के द्वारा निशान यात्रा ....
- ANIS LALA DANI

- Jul 9
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
रायपुर:- जवाहर नगर के श्री शिव राधा कृष्ण मंदिर से देवशयनी एकादशी पर रविवार को श्री श्याम सत्संग महिला मंडल के द्वारा निशान यात्रा रिमझिम रिमझिम बारिशों के झड़ी में भी 500 श्याम प्रेमियों के द्वारा झूमते, नाचते, ढ़ोल नागाड़ो के साथ बाबा का जयकार लगाते हुए निकाला गया

श्याम सत्संग महिला मण्डल की निशान यात्रा 27 साल से रायपुर शहर मे जवाहर नगर के श्री शिव राधा कृष्ण मंदिर एवं राजा तालाब के श्री राणी सती दादी मंदिर से निकाली जाती है जो की समता कॉलोनी के खाटू श्याम मंदिर पहुंच कर समाप्त होती है

सभी श्याम प्रेमी श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर बाबा श्री श्याम को निशाना अर्पित करते हैं.

इस बार की निशान यात्रा में प्यार 500 शाम प्रेमी शामिल हुए थे, बारिश मे श्याम अमृत वर्षा मे भींगते हुए 500 श्याम प्रेमी यात्रा में श्याम बाबा के भजन ढोल नगाड़े पुष्प वर्षा इत्र वर्षा आरती पूजन कर बाबा को मनोकामना निशान अर्पित किए..

मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल ने बताया की निशान यात्रा मे अध्यछ संगीता सरावागी के साथ सभी सेवादार राजश्री अग्रवाल, निधि सरावागी, पूजा आस्थाना, दीपक अग्रवाल, संजय सरावगी,माया मुरारका, माधवी अग्रवाल,आभा द्विवेदी,देवकी सोनी,अमिता, आशा अग्रवाल,

सरिता गर्ग, बॉबी जैन,खुशबू केडिया आदि उपस्तिथ रहे.





.jpg)







