नंदलाल चौधरी सर्वसम्मति से राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एवं बसंत बिसेन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चयनित....
- ANIS LALA DANI

- Mar 12
- 1 min read

पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर। राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक दिनाँक 11 मार्च 2025 को पवार विद्यार्थी भवन नागपुर में सम्पन्न हुई। समाजसेवी, उर्जा वान प्रखर वक्ता एवं जुझारु व्यक्तित्व के धनी नन्दलाल चौधरी संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयनित होने पर हार्दिक बधाईयाँ, स्वस्थ, उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं। महासभा के उपाध्यक्ष पद के लिए ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी, समाज सेवी भाई बसंत बिसेन कों निर्विरोध चयनित किए जाने की हार्दिक बधाई एवं बहुत- बहुत शुभकामनाएं।

इस अवसर पर समाजसेवी अरुण बिसेन, अजय भगत, टेकराम पटले, पवार क्षत्रिय समाज रायपुर के अध्यक्ष धनेश बिसेन, उपाध्यक्ष कोमल गौतम, किशोर पटले, आर सी ठाकरे, देवेंद्र पवार एवं करीब 300 वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे. रायपुर के वरिष्ठ व पवार क्षत्रिय संगठन रायपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ एल आर पवार ने सभी नव निर्वाचित सदस्य को बधाई शुभकामना और आशीर्वाद दिया।





.jpg)







