विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमजन में दिया स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का सन्देश।
- ANIS LALA DANI

- Jun 7, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड की सहयोगी संस्था फीडबैक फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार एवं उनकी टीम द्वारा धनपुरी नगरपालिक परिषद एवम बुढार नगर परिषद में 5 जून को वॉल पेंटिंग, पौधारोपण व तालाबों की साफ सफाई स्वच्छता कर आमजन में पर्यावरण संरक्षण एवम स्वच्छता का सन्देश दिया गया। धनपुरी नगरपालिक परिषद के सीएमओ ने बताया कि वॉल पेंटिंग में बच्चों ने उत्सुकता पूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।
प्रतियोगिता में लगभग 30–40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही साथ बुढार व धनपुरी में तालबों की साफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया साथ साथ नीम, आंवला, अशोक, पीपल जैसे लगभग 50 –60 पौधारोपण धनपुरी एमआरएफ सेंटर में तथा 40–50 पौधारोपण बुढार एमआरएफ सेंटर में कराया गया। इन पर्यावरण संरक्षण एवम जन जागरूकता कार्यक्रमो में नगर पालिका धनपुरी व बूढ़ार के सदस्य व ब्रांड एम्बेसडर साक्षी सिंह राजपूत व उनकी सहयोगी टीम उपस्थित रही। अनेक समाजसेवी संस्थाओ के सहयोग के साथ साथ टेम्ट फाऊंडेशन के सदस्य आयुषी, शिवानी, अभिषेक, कन्हैया दास, माही आर्या, कनक कुशवाहा, रिचा, श्वेता, जैसे अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।





.jpg)


































