हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद....
- ANIS LALA DANI

- Jul 29
- 2 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
रायपुर:- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद - बजरंग दल दुवारा राष्ट्रीय अहावन पर पुरे देश के सभी प्रदेश से 1 महीना जुलाई से 15 अगस्त तक का बुढ़ा अमरनाथ यात्रा दर्शन का संकल्प के साथ यात्रा प्रारम्भ किया जाता है, देश के पुरे प्रांत से अलग अलग तिथि में यह बुढ़ा अमरनाथ दर्शन यात्रा सपन्न होता है, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रांत के नेतृत्व में आज पुरे छत्तीसगढ़ से लगभग 200 की संख्या में रायपुर रेलवे स्टेशन से बुढ़ा अमरनाथ यात्रा जिला पूँछ जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए, यात्रा को भगवा ध्वज का संकल्प दिलाकर बजरंगियों को विहिप के प्रांत अधिकारी घनश्याम चौधरी, शिशुपाल, व ऋषि मिश्रा ने हर हर महादेव, जय जय श्रीराम का नारा के साथ वीररस से ओतप्रोत व शौर्य का प्रदर्शन के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के लिए प्रस्थान किये

उक्त अमरनाथ यात्रा का नेतृत्व बजरंग दल के प्रदेश संयोजक ऋषि मिश्रा स्वयं कर रहें है, ऋषि मिश्रा ने प्रेस को जानकारी में बताया कि पुरे देश से अलग अलग तिथि में 1 महीने के इस यात्रा में लगभग 2 लाख के आसपास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं शामिल होते है, यहाँ बुढ़ा अमरनाथ यात्रा जम्मू कश्मीर के पूँछ जिले जो कि भारत के सबसे आखरी सीमा में स्थित है यह मंदिर विगत कई दशक वर्षों से यह यात्रा संपन्न होते आ रहा है
बहुत ही दुर्गम, कई किलोमीटर तक बगैर रास्ता का पहाड़ों पर व बर्फ़ीली हवाओं के साथ साथ आतंकवादियों का प्रशिक्षण स्थल, व पूर्ण रूप से आताकवादियों का गढ़ है, बहुत ही कठिन यात्रा में देश के बजरंगीय का मनोबल कभी भी कमजोर नही हूआ, और न कभी होगा, देश, धर्म, संस्कृति के रक्छा, मरने मारने का संकल्प के साथ यह यात्रा संपन्न होता है
उक्त बुढ़ा अमरनाथ यात्रा का नेतृत्व बजरंग दल के प्रदेश संयोजक ऋषि मिश्रा, विहिप प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल, प्रदेश सह संयोजक शुभम नाग, बजरंग दल के प्रदेश अधिकारी अखिलेश भारती, यशपाल साहू, प्रिंस जैन, राकेश तिवारी सहित प्रदेश विभाग व जिला संयोजक के अधिकारी गण के दुवारा किया जा रहा है
उक्त बुढ़ा अमरनाथ यात्रा आज दोपहर 1 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान किया गया
बजरंग दल रायपुर महानगर के प्रमुख अधिकारी व कार्यकर्त्ता गण बहुतयात संख्या में उपस्थित हुए, जिसमें प्रमुख रूप से, रवि वधवानी, योगेश शैनी, रमन नायडू, बाबू अन्ना, रुपेश रंग डाले, अभिषेक चौहान, अविनाश कुर्रे, उपेंद्र वर्मा,योगेश देवांगन सहित काफी संख्या में बजरंगी भाई उपस्थिति हुए





.jpg)







