किशोर कुमार साहू, नरोत्तम दीप, श्रवण कुमार गुप्ता व रविंद्र जगताप को लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के लेबर प्रकोष्ठ में नियुक्त किया गया....
- ANIS LALA DANI
- Nov 24, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर 24/11/2024 लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास जनशक्ति मजदूर सभा जे.एम.एस लेबर प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा राजधानी रायपुर के गढ़कलेवा में लोकजन शक्ति पार्टी छत्तीसगढ़ की बैठक राखी गई, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा जी के नेतृत्व में बैठक रखी गई उक्त बैठक में मुख्य रूप से लोजपा राम विलास के प्रदेश महासचिव वी रायपुर जिला प्रभारी श्री मुकेश वर्मा जी प्रदेश सचिव मीडिया सलाहकार श्री यूनुस कुरैशी जी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती हेमा वर्मा जी उपस्थित रहे|

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा जी के द्वारा संगठन में विस्तार किया जा रहा है इसी कड़ी में लेबर प्रकोष्ठ में नई नियुक्ति की गई जिसमें प्रदेश महासचिव किशोर कुमार साहू प्रदेश उपाध्यक्ष नरोत्तम दीप प्रदेश सचिव श्रवण कुमार गुप्ता व कोषाध्यक्ष रविंद्र जगताप इन सभी को जनशक्ति मजदूर सभा के प्रदेश पदाधिकारी पद पर नियुक्त किया गया

सभी नव नियुक्त पदाधिकारी ने रायपुर जिला प्रभारी मुकेश वर्मा जी का स्वागत किया मुकेश वर्मा जी ने सभी पदाधिकारी को हार्दिक बधाई दी, बैठक में विशेष रूप से रायपुर कार्यकारी जिला अध्यक्ष लोजपा आर समीम व दुर्ग जिला अध्यक्ष राजबली चौधरी उपस्थित थे
#webdesign #webdevelopment #website #graphicdesign #digitalmarketing #design #webdesigner #seo #marketing #branding #websitedesign #webdeveloper #socialmedia #socialmediamarketing #business #web #wordpress #ui #uidesign #ecommerce #html #ux #css #uxdesign #logo #coding #websitedevelopment #designer #uiux #marketingdigital