फेसबुक एवं वाट्सएप के माध्यम से हिन्दू धर्म के खिलाफ घृणा फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं सनातन संस्कृति एवं हिन्दू धर्म के खिलाफ षडयंत्र रचकर अभद्र शब्दों के साथ मैसेज प्रसारित कर हिन्दू.
- ANIS LALA DANI
- Jun 9, 2024
- 2 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
फेसबुक एवं वाट्सएप के माध्यम से हिन्दू धर्म के खिलाफ घृणा फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं सनातन संस्कृति एवं हिन्दू धर्म के खिलाफ षडयंत्र रचकर अभद्र शब्दों के साथ मैसेज प्रसारित कर हिन्दू धर्मवलंबी को आत करने वालो के खिलाफ आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के उरला थाना (बिरगांव) के थाना प्रभारी को सौपा गया ज्ञापन एफ.आई.आर. कर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कही बात।
उचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।
जय जय सियाराम,जय जय हिन्दू धर्म के नारो के साथ तीरथ साहू ने बताया कि जब से लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आया है तब से कुछ हिन्दू धर्म विरोधी भाजपा, RSS से जुड़े लोग लगातार सनातन संस्कृति एवं हिन्दू धर्म से जुड़े लोगो के खिलाफ अभद्र शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए फेसबूक, वाट्सएप के माध्यम से अनेकों मैसेज प्रसारित कर रहे है जिसमें कही हिन्दू धर्म से जुड़े लोगो को हिजड़ा, नपुंसक, दोगले हिन्दू, कुत्ते जैसे शब्दों के साथ पूरे हिंदू समाज को गाली देने का काम कर रहे है
जिससे आहत होकर आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के समस्त हिन्दू धर्मवलंबी उरला थाना (बिरगांव) पहुंच ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी करवाही करवाने एवं शांति कायम करने के लिए सौपा ज्ञापन एफ आई आर दर्ज करने की मांग
इस बीच मुख्य रूप से पार्षद रितेश सिंह, बैसाखू सागर, रूपेश वर्मा, पूर्व पार्षद मुकेश तिवारी, पूर्व पार्षद प्रीत राम साहू, राकेश यादव, सौरभ सिंह, जीत निर्मलकर, रायपुर ग्रामीण विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, पवन सिंह, गोल्डी सिंह, छाया पार्षद रोशन यादव, भूपेंद्र साहू, नग सेन, प्रकाश उपाध्याय, भूपेंद्र साहू, पोखराज भार्गव, मोहन बंजारे, ज्वाला गोस्वामी, जयराम साहू, केशव सिन्हा, राजेंद्र मिश्रा, तोमेश गायकवाड़, विशाल पांडे, एवं बहुत से युवा साथी शामिल हुए