ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट 2025....
- ANIS LALA DANI

- Jul 26
- 2 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
28-29 जुलाई को द्वास रायपुर में बीनस्टील एवं साइनसमिट 2025 का होगा आयोजन ।
वैधिक विशेषज्ञ बीनस्टीन एवं माइनिंग समिट 2025 के लिए रायपुर में जुदेगे।
रायपुर:- सिप (सी) 28-29 जुलाई 2005 को रिसोर्टमेंटरी एवं इतिम समिट के जैसे संस्करण का आयोजन करने
रिक यह दो दिवसीय समिट भारत एवं विदेशों से आए 400 से अधिक प्रतिनिधियों की मेजधानी करेगी, जिनमें कोरिया, विधसलैंड, जर्मनी और स्वीडन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम स्टील और माइनिंग क्षेत्र की पी श्रृंखला से जुड़े नीति निधौरको निर्माताओं, पौद्योगिकी प्रदाताओं, सतलता विशेषज्ञी और अकादमिक जगत के लोगों को

एक मंच पर लाएगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के स्टील क्षेत्र में (ग्रीन ट्रांजिशन) को सहयोग देने हेतु नयाचार, सर्वोतम प्रथाओं और नीति ढांचे की बोज करना है।

सम्मेलन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किया जाएगा, सतत औधोगिक विक्यस के रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डालेंगे। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि
जन बेसलेफ, भारत में स्वीडन के राजदूत, लखन लाल देवांगन,वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, उतीसगढ़ सरकार, ओ. पी. चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार आदि उपस्थित रहेंगे।

समिट की प्रमुख विशेषताएं।
8 तकनीकी सत्र, जिनमें 40 से अधिक यक्ता भाग लेंगे,
जो की कम उत्सर्जन वाली स्टील उत्पादन प्रणालियाँ, यौन स्टील को बढ़ाया देने के लिए नीति हस्तक्षेप, लो-कार्बन स्टील निर्माण के वैश्विक अध्ययन आदि विषय पर यक्तव्य देंगे ।

30 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी स्टॉल, जहां क्लीन एनर्जी समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी टेक्नोलोजी प्रदाताओं और स्टील व माइनिंग कंपनियों के बीच सहयोग का माध्यम बनेगी।
"अनलॉकिंग ग्रीन स्टील डिमांड" पत्रिका का विमोचन, जो यौन स्टील और माइनिंग में अवसरों की जानकारी देगा।
"इंडिया ग्रीन स्टील कोएलिशन (आईजीएससी)" की बैठक, जिसमें प्रमुख स्टील उत्पादक, उपभोक्ता, अनुसंधान संस्थान,
अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं और एनजीओ मिलाकर 25 से अधिक सदस्य भाग लेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान, सीआईआई की तरफ से निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे:
संजय जैन, अध्यक्ष, सीआईआई छत्तीसगढ़
बजरंग गोयल, उपाध्यक्ष, सीआईआई छत्तीसगढ़
चेता सौगन, प्रमुख, सीआईआई छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय





.jpg)







