गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती दो दिन के रायपुर प्रवास पर - साईं विला भाटागाँव में होंगे दर्शन
- ANIS LALA DANI

- Jan 27, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
28 जनवरी 2024, रविवार को पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का रायपुर आगमन हो रहा है। प्रवास के दौरान वे छत्तीसगढ़ करणी सेना प्रमुख एवं खारुन गंगा महाआरती के आयोजक वीरेन्द्र सिंह तोमर के निवास साईं विला भाटागाँव में ठहरेंगे।
इस अवसर पर 28 जनवरी सायं 05 बजे से दर्शन एवं 29 जनवरी प्रातः 11.30 बजे से धर्म संगोष्ठी का आयोजन संपन्न होगा जिसमें बृहद संख्या में शहर भर के सनातनियों के उपस्थित रहने की आशंका है। तोमर ने पूज्य श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य जी के दर्शनों हेतु सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से शहर भर के धर्मावलम्बियों को आमंत्रित किया है।





.jpg)









