धरना प्रदर्शन शिवसेना छत्तीसगढ़ के द्वारा राजधानी दिल्ली में....
- ANIS LALA DANI

- Dec 18, 2025
- 1 min read

पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
शिवसेना छत्तीसगढ़ के द्वारा हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में 17 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में लगातार पाँच साल से लगातार दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है साल में एक बार प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया और माँग की गई जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित करे देश के नब्बे प्रतिशत हिंदू समाज की माँग को पूरा करे

यह जानकारी संजय नाग प्रदेश महासचिव ने दी धरना स्थल जंतर मंतर पर उपस्थित धनंजय सिंह परिहार, मधुकर पांडे, रेशम जांगड़े, संजय नाग, सुनील झा, एच एन सिंह पालीवार, राकेश श्रीवास्तव, कमलाकर यादव, सुराज साहु, शिवराम केशरवानी, राजेश थावरे, दिनेश तामरकर, ईश्वर निषाद, दिलेश्वर विस्कर्मा, अजय बंजारे, सम्राट सिंह, सनत पटेल, सोभा शंकर त्रिपार्थी, रोहित साहु आदि बड़ी तादाद में मौजूद रहे |





.jpg)







