मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को कंबल बांटा गया....
- ANIS LALA DANI
- Jan 14
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को कंबल बांटा गया
विनीता पवन अग्रवाल वार्ड नंबर 12 की पार्षद ने बसना नगर के वार्डों में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया।
अपने मधुर व्यवहार से लोकप्रियता का पायदान दर पायदान चढ़ रही विनीता पवन अग्रवाल जिसे बसना नगर में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल है।
ऐसे ही महिला अध्यक्ष की जरूरत है बसना नगर पंचायत को।

विनीता पवन अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच उन्नति शाखा की पूर्व अध्यक्ष भी रही है।
तथा खासकर उन्होंने सभी वर्गों व महिलाओं में लोकप्रियता हासिल की हुई है ।
जिनमें काबिलियत है उन्हें निश्चित तौर पर समाज सेवा में आगे आना चाहिए ।

बसना नगर को अध्यक्ष हेतु पढ़ी-लिखी समाजसेवी ऐसे ही महिला की अति आवश्यकता है ।
आगे समय के गर्भ में........?