""बसना नाम वापसी कांड""
- ANIS LALA DANI
- Feb 2
- 1 min read
""बसना नाम वापसी कांड""
बसना में कांग्रेसियों की आला कमान की बैठक !
पूर्व नियोजित
मात्र खानापूर्ति
या कुछ और,,,,
क्या बसना के कांग्रेसियों को निकाल कर नई टीम बनाई जाएगी?
जिन कांग्रेसियों ने अपने ही कांग्रेसी प्रत्याशियों का नाम वापसी कराया उनकी सजा क्या होगी ?
क्या यह बैठक एकमात्र दिखावा
या
औपचारिकता
या
अपना हिस्सा लेने आए!!!!
कई सवालों को लेकर शहर में घिरे हुए हैं कांग्रेसी बसना के ।
आखिर में जो सच्चाई है वह यह है कि बसना से कांग्रेस का सुपड़ा साफ़ ""!!
आज के बाद बसना में कांग्रेस का खात्मा !!!

कांग्रेसियों ने ही कांग्रेस को दफन कर दिया अपने कूमंशा के नीचे।
ऐसे हेडिंग से सुशोभित किए जाएंगे।
बसना कांग्रेस और कांग्रेसी।
बधाई।
नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध आसीन होने के लिए डॉक्टर खुशबू अग्रवाल एवं डॉक्टर एन के अग्रवाल एवं विधायक डॉक्टर संपत अग्रवाल को ब्रेकिंग ADN न्यूज़ की तरफ से बहुत-बहुत बधाई।
