बसना मुतवल्ली चुनाव में अशरफ गीगानी बने बसना के मूतवल्ली....
- Altamash Dani
- Oct 6, 2024
- 1 min read
बसना मुतवल्ली चुनाव में अशरफ गीगानी बने बसना के मूतवल्ली....
नतीजा :-
(1)असलम खान 170
(2)गुलाम जिलानी 017
(3)मोहम्मद अशरफ 567
(4)अवैध मत 01
कुल मतदान 755
कुल मतदाता:- 1192
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
6 अक्टूबर मुस्लिम जमात बसना में वक्फ बोर्ड की तरफ से मुतवल्ली चुनाव संपन्न हुआ
इस चुनाव संचालन से लिए अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी (SDM) (राजस्व) बसना को बनाया गया था
साथ में चुनाव संचालन के लिए आठ सदस्यी दल बनाया गया था वक्फ बोर्ड के द्वारा जिनके नाम यह है :-
1. हाजी जब्बार कुरैशी
2.आरिफ बेग शिक्षक
3.मो. अलीम खान शिक्षक
4.मो. अशफाक खान अधिवक्ता
5.शेख इल्यास
6.श्री गफ्फार
7.नियाज़ खान
8.अख्तर डेडा
नोट:- आरिफ बेग शिक्षक को मतगणना अधिकारी नियुक्त किया गया
चुनाव संचालन एवं पारदर्शिता हेतु छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने यह दल गठित किया था |