गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई अजय ने....
- ANIS LALA DANI

- Jun 10, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
बसना:- अजय साव बसना वार्ड नं.8 के रहने वाले ने अपने पत्नी शीला साव व दो बेटे मुकुंद साव 8 वर्ष व नेमीचन्द साव 7 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट बसना थाना (जिला महासमुंद) में 03/06/2024 को दर्ज कराई है।
अजय साव ने हमारे कार्यालय आकर बताया है कि उनकी पत्नी शीला साव वार्ड नं 08 के आँगनबाड़ी में कार्य करती है। वह हमारे दोनों बेटों को साथ लें गई है।
अजय साव ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रेम संबंध चल रहा था एक युवक से।वह उसी युवक के साथ भाग गई है। अजय ने बताया कि उनसे फ़ोन से या अन्य किसी माध्यम से संपर्क नहीं हो पा रहा है, अजय का कहना है वह अपने बेटों के चले जाने से व्यथित है।हालाकि अजय ने बसना थाना में अपनी पत्नी और बच्चों की गुमशुदा रिपोर्ट ही लिखवाई है।
अजय साव का कहना है कि जिस किसी सज्जन को इन तीनों गुमशुदा के बारें में पता चले तो कृपया नज़दीक के थाने में या नीचे दिये गये नंबर पर अवश्य सूचित करें।(7067402697 अजय साव बसना)
मैं आपका आभारी रहूँगा।





.jpg)












