मकान नंबर का टोकन दे 50-50 रुपए लेकर भागे युवक...
- ANIS LALA DANI

- Feb 5, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
बालोद। डौंडी ब्लॉक में मकान नंबर का टोकन लगाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जिसमें कलेक्टर के पत्र का हवाला देकर ग्रामीणों से पैसे ऐंठे जा रहे हैं.
बता दें कि रविवार को सुबह लगभग 10 बजे 2 व्यक्ति बिलासपुर पासिंग एक बाइक से डौंडी ब्लॉक के ग्राम आमाडुला पहुंचे. ग्रामीणों को बालोद जिले के अपर कलेक्टर का पत्र दिखाकर सुनियोजित तरीके से ग्रामीणों को बेवकूफ बनाने के लिए राशन कार्ड लेकर बुलाया और स्वच्छ भारत, आयुष्मान भारत लिखे एक टोकन पर मकान नंबर लिखकर लगाने के लिए देते हुए पचास रुपये लेना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही अज्ञात युवकों से इस संबंध में सवाल किया गया. जिसके बाद मौका पाकर दोनों युवक बाइक पर बैठकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए.





.jpg)








