व्यापारी पर युवक ने चलाई गोली, लाभांडी गोलीकांड....
- ANIS LALA DANI
- Dec 20, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर - लाभांडी में गोलीकांड हुआ है, तेलीबांधा क्षेत्र के लाभांडी में आज सुबह 11:30 बजे गोली चलने की एक घटना हुई है। आरोपी अमन शर्मा जो कि सुंदरगढ़ उड़ीसा से आया है, रायपुर निवासी संदीप कुमार (नल व्यापारी) के ऊपर गोली चलाया। घायल व्यापारी को इलाज के लिए भेजा गया है। फ़िलहाल आरोपी को कट्टे सहित पकड़ लिया गया है। घटनास्थल में एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।