रेलवे ट्रैक पर आया युवक, 3 टुकड़ों में कट गया....
- ANIS LALA DANI

- Jan 18, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
मुंबई - नवी मुंबई में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां लापरवाही के चलते एक शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी, हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जुइननगर रेलवे स्टेशन पर एक शख्स मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, वह सामने वाले प्लैटफॉर्म पर जाना चाहता था, पास के फुटब्रिज का उपयोग करने के बजाय, उसने अपने मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की | मोबाइल फोन पर बात करने में व्यस्त होने के कारण उसे रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन का पता नहीं चला, मोबाइल फोन में वह इतना खोया गया था कि हादसे का शिकार हो गया, रेलवे ट्रैक पर अचानक ट्रेन आ गई और शख्स को काटते हुए आगे निकल गई, ट्रेन ने उसके शरीर को तीन टुकड़ों में काट दिया | घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे अधिकारी गजेंद्र सिंह को हुई तो उन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुलाई, हालांकि, तब तक उसका शरीर 3 टुकड़ों में कट चुका था |





.jpg)







