युवक की हुई गिरफ्तारी, कार में पहुंचा और लहराया तलवार.....
- ANIS LALA DANI
- Jan 22, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायगढ़ - तलवार लहराने वाले की गिरफ्तारी हुई है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गोरखा आर.के. जनरल स्टोर के पास एक व्यक्ति तलवार लेकर लहराते हुए लोगों को डरा रहा है और मारने की धमकियां दे रहा है जिससे लोग काफी डरे हुए है।सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने के प्रधान आरक्षक करूणेश राय के हमराह स्टाफ कार्यवाही के लिए ग्राम गोरखा भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा गोरखा के सार्वजनिक स्थल पर खुले आम हाथ में तलवार लहराते युवक को देखा ।
पुलिस की वाहन देख बदमाश युवक एक सफेद रंग की डिजायर कार में भागने का प्रयास किया, कोतरारोड़ पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा कर पकड़ी, युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोनु कुशवाहा पिता रतिराम कुशवाहा उम्र 30 वर्ष मूल निवास बुधपुरा बहार थाना लहर जिला भिण्ड (मध्य प्रदेश) वर्तमान अग्रसेन चौक थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे में रखे एक लोहे का तलवार की जप्ती कर आरोपी को थाना कोतरारोड़ लाया गया। आरोपी मोनु कुश्वाहा पर थाना कोतरारोड़ में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।