छत्तीसगढ़ में यादव समाज दूसरे स्थान पर, लोकसभा में उपेक्षा हुई तो समाज भी उस पार्टी को अनदेखा कर देगी— परमानंद यादव प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष।
- Altamash Dani
- Feb 21, 2024
- 1 min read
Updated: Feb 22, 2024
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
छत्तीसगढ़ में यादव समाज दूसरे स्थान पर, लोकसभा में उपेक्षा हुई तो समाज भी उस पार्टी को अनदेखा कर देगी— परमानंद यादव प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष।
रायपुर। हाल में आई सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक यादव समाज संख्या बल में छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान रखता है। प्रदेश की राजनीति में अब तक यादव समाज अपनी योग्यता के बल पर स्थान सुनिश्चत करता रहा है। लेकिन राजनीतिक पार्टियां यादव समाज की अनदेखी करती रही है। यादव समाज ने इस बार प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों पर समाज के योग्य और सक्षम व्यक्ति को टिकट की मांग की है। जो राजनीतिक पार्टी समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व का मौक देगी यादव समाज उसका सम्मान और समर्थन करेगी।
यह बातें यादव ठेठवार समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव ने कही। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा टिकट के बंटवारे में समाज की उपेक्षा की गई तो समाज भी उस पार्टी की अनदेखी कर देगी। यादव समाज के नेताओं ने अपनी प्रतिभा और क्षमता के आधार पर प्रदेश के कई सीटों पर दिग्गजों को पराजित किया है। ऐसे में केवल संख्या बल ही नहीं बल्कि समाज के प्रतिभाशाली और सक्षम नेताओं को लोकसभा सीट से टिकट देना चाहिए।
प्रदेश मीडिया प्राभारी
शशिकान्त यदु





.jpg)








