गर्मी में पौधों की देखभाल पर कार्यशाला 4 मई को..
- ANIS LALA DANI
- Apr 30
- 1 min read
गर्मी में पौधों की देखभाल पर कार्यशाला 4 मई को...
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
रायपुर। प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा "गर्मी में पौधों की देखरेख कैसे करें" विषय पर 4 मई, रविवार को शाम 6:30 बजे सैनिक कल्याण बोर्ड (हॉल), ओल्ड मंत्रालय के पास, रायपुर में प्रायोगिक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर.एल.खरे, कुलसचिव, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग |
वक्ता: नेहा बंसोड, (बागवानी विशेषज्ञ, दुर्ग)
एवं
वक्ता: डॉ. अनिल सिंह चौहान (गार्डन एवं लैंडस्कैपिंग विशेषज्ञ) गर्मी में पौधों की देखभाल और स्मार्ट सिंचाई पर उपयोगी जानकारी देंगे।

प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. विजय जैन करेंगे।
कार्यक्रम संयोजन अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी व सचिव निर्भय धाड़ीवाल ने नागरिकों से कार्यशाला में शामिल होने का आग्रह किया है।
मोहन वर्ल्यानी-- निर्भय धाडीवाल
अध्यक्ष--------- सचिव
प्रकृति की ओर सोसाइटी रायपुर
9827140470 - 9425207000