ट्रेन लेट होने पर सिरफिरे ने फोड़ दिया ट्रेन ड्राइवर का सिर.....
- ANIS LALA DANI
- Jan 21, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
कटिहार - समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर की एक सिरफिरे यात्री ने पत्थर से मार दिया. इसके बाद रेलवे ड्राइवर का सिर फट गया और वह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में यात्री ट्रेन की देरी से परेशान थे, यात्री ड्राइवर पर चिल्लाता रहा। ड्राइवर ने विरोध किया तो यात्री नाराज हो गये और ड्राइवर पर पत्थर से हमला कर दिया. इसके बाद आरपीएफ ने संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया | दरअसल, घने कोहरे के कारण समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन संख्या 03310 काढ़ागोड़ा स्टेशन पर करीब एक घंटे तक लेट हो गयी. इस ट्रेन के यात्री ट्रेन के अपने गंतव्य तक पहुंचने का इंतजार कर रहे थे | जैसे ही ट्रेन कादागोड़ा स्टेशन पहुंची, गुस्साए यात्रियों ने नाराजगी जताई और ड्राइवर पर पत्थरों से हमला कर दिया. पत्थर सीधे ड्राइवर के सिर पर लगा. इससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा |