मां ने पढ़ाई के लिए डांटा तो बच्चे ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी...
- ANIS LALA DANI

- Jan 23, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
कोरबा। कोरबा जिले में एक 6वीं के छात्र को उसकी मां का पढ़ाई के लिए डांट लगाना इतना नागवार गुजरा की उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कोरबा सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी बस्ती में रहने वाले बालक द्वारा खुदखुशी किए जाने के बाद से उसका पूरा परिवार टूट गया है। बताया जा रहा है कि बीती शाम मृतक अपनी मां के साथ भोग भंडारा खाने के लिए गया हुआ था।
वहां से वह पढ़ाई करने के नाम पर घर आ गया और फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। मां जब वापस घर लौटी तब उसे इस बात की जानकारी हुई। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। शुरूआती जानकारी के अनुसार मां ने उसे पढाई के लिए डांटा था। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।





.jpg)







