ड्राई डे पर बेच रहा था अवैध शराब, गिरफ्तार....
- ANIS LALA DANI

- Jan 23, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर - ड्राई डे के दिन शहर में अवैध शराब और मादक प्रदार्थ के काले कारोबार पर रोक लगाने ड्राई डे पर शराब और नशीली दवाई बेचने वालों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 48 पौवा शराब और 288 नग नशीली टेवलेट को जब्त किया। पुलिस के मुताबिक 21 और 22 जनवरी का पुलिस ने विधान सभा, उरला से दो लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़ा। वहीं आजाद चौक पुलिस ने अवैध नशीली टेवलेट बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे, वासुदेव भासत को पकड़ा। उसके कब्जे से 288 नग टेबलेट को जब्त किया है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर विधान सभा के ग्राम नरदहा अटल चौक और उरला के सिंघानिया चौक के पास से गणेश पारधी को अवैध शराब बेचते प्रमोट गायकवाड़ को गिरफ्तार किया।





.jpg)








