अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा वाइब्रेंट अहमदाबाद फ्लावर शो 2024 का हुआ आयोजन...
- ANIS LALA DANI

- Jan 8, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
अहमदाबाद स्थित साबरमती नदी के किनारे रिवरफ़्रंट पर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा वाइब्रेंट अहमदाबाद फ्लावर शो 2024 का आयोजन किया गया है. 30 दिसंबर से शुरू इस फ्लावर शो में 5 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके है. विशेष आकर्षण के तौर पर अलग-अलग तरह के 15 लाख से ज्यादा फूलों के पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा 7 लाख से अधिक पौधों की मदद से 400 मीटर लंबी फूलों की संरचना से विशेष स्ट्रक्चर भी तैयार किया गया है. फ्लावर और अलग अलग पौधों की मदद से यहां सरदार पटेल की प्रतिमा, चन्द्रायान, आदित्य एल1, सूर्य मंदिर समेत बच्चों के लिए बनाए गए कार्टून विशेष आकर्षण बनकर उभरें है.





.jpg)








