पंकज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मैग्नेटो माल के पास आर्थिक नाकेबंदी की....
- ANIS LALA DANI

- Jul 23
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की कलम से:-
रायपुर:- कांग्रेस के प्रदेषव्यापी आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम के तहत आज पंकज शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों ने मैग्नेटो माल के पास आर्थिक नाकेबंदी के तहत लगभग दो घंटे तक चक्का जाम कर प्रदर्षन किया।
पंकज शर्मा ने कहा कि छ.ग. सरकार जल, जंगल, कोयला को अडाणी एवं अंबानी को

बेचने की तैयारी कर रहीं है। वनों की अवैध कटाई लगातार जारी है उसे रोकने वाला कोई नहीं है। वनों के कटने से वन्य जीव जो जैव विविधता के खजाने है उसे नुकसान पहुंचा कर सरकार लूट करने की खुली छूट देकर जलवायु परिर्वतन से लडने की प्रतिबद्वता को भूल रहीं है। जंगलों को बचाने वाली नीतियों की अनदेखी की जा रही है। विपक्ष की आवाज को दबाने के लिये सरकार जांच एजेंसियों का सहारा ले रही है। गरीब, असहाय लोगो का हक दिलाने के लिये हम सभी कांग्रेसजन प्रतिबद्व है और इसकी लडाई हमारी लगातार जारी रहेगी। सरकार विपक्षी पार्टियों को प्रताडित करने के लिये रोज नये-नये हथकंडे अपना रहीं है। सरकार की एैसी दमनात्मक कार्यवाहियों से हम झुकेंगे नहीं तथा जनता के हक के लिये हम लगातार लडते रहेंगे।

आज के आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहदेव व्यवहार, हेमंत पटेल जयंत साहू, राजा बंजारे, विजय टंडन, अमजद खान, सुरेष धीवर, विरेन्द्र गुप्ता, तीरथ यादव, तीरथ साहू, चंपालाल देवांगन, विकास बांधे, प्रकाष बांधे, अमित सरकार, मनोज वर्मा अजय साह, पुरूषोत्तम साहू आदि उपस्थित थे।





.jpg)







