बेमेतरा SP भावना गुप्ता द्वारा 1 फरवरी से उड़ान कार्यक्रम प्रारंभ...
- ANIS LALA DANI

- Jan 31, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
बेमेतरा - बेमेतरा पुलिस एक अभिनव पहल करने जा रही है जिसमें उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस में भर्ती होने वाले इच्छुक युवक और युवतियों को प्रशिक्षित करेंगे। इसके साथ ही प्रशिक्षण देने अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। बेमेतरा SP भावना गुप्ता की पहल पर जिला पुलिस बल के द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए 1 फरवरी से उड़ान कार्यक्रम प्रारंभ की जा रही है जिसके तहत आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा पुलिस में भर्ती के लिए युवक-युवतियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
बेमेतरा पुलिस कप्तान भावना गुप्ता ने बताया कि जिले में युवा को पुलिस में भर्ती के लिए प्रशिक्षित किया जाए जिसको लेकर उन्होंने एक पहल करते हुए उड़ान के तहत प्रशिक्षित करने का काम करेंगे। इनके लिए प्रशिक्षकों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। यह कार्यक्रम 1 फरवरी से प्रारंभ होगा जिसमें एक महीने तक लोगों को प्रशिक्षित किए जाएंगे। इसके लिए बेमेतरा सहित आसपास के जिलों के युवक भी अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन के बाद उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने का काम बेमेतरा पुलिस लाइन में किया जाएगा। वहीं युवा युक्ति को जो प्रशिक्षण लेंगे उन्हें एसपी भावना गुप्ता सभी टिप्स देंगी।





.jpg)








