घर की दीवार गिरने से हुई दो लोगों की मौत...
- ANIS LALA DANI
- Dec 1, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
कुचिंडा- ओडिशा के संबलपुर जिले के कुचिंडा में एक दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर की दीवार गिर गई और हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना संबलपुर जिले के बीजाडीही गांव अंतर्गत कुचिंडा में घटी।
मिली जानकारी के मुताबिक, दीवार की मरम्मत के लिए पुरानी दीवार को तोड़ते समय दीवार उनके ऊपर गिर गई। इससे एक महिला और एक पुरुष मजदूर की मौत हो गयी. संबलपुर में दीवार ढहने से मृत महिला की पहचान बीजाडीही गांव की नमिता पटेल और मृत मजदूर किंदिरा गांव का ललित देहुरी है। हालांकि कुचिंडा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है |