दो किसानों की मौत, कपड़े जलकर राख हो गए हुआ भयानक हादसा.....
- ANIS LALA DANI

- Jan 21, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
उत्तर प्रदेश के बदायूं में करंट की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई, घटना उझानी क्षेत्र की है, यहां घर से खेत जाने के लिए निकले विजय बहादुर शर्मा और रामनरेश शाक्य निजी नलकूप के पास ट्रांसफार्मर से सटे लोहे के एंगिल पर उतरे करंट की चपेट में आ गए, बुरी तरह झुलस जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई | किसी राहगीर की सूचना के बाद दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई, पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है, हादसा शनिवार तड़के अल्लापुर चमारी गांव निवासी रमेश शाक्य के निजी नलकूप के पास हुआ | मृतक विजय बहादुर शर्मा (34) और रामनरेश शाक्य गांव के निवासी थे |
दोनों एक साथ तड़के करीब पांच बजे खेत की सिंचाई के लिए घर से निकले थे. मेड़ की चौड़ाई कम होने की वजह से दोनों ही ट्रांसफार्मर से जुड़े लोहे के एंगिल से छू गए. हाईटेंशन लाइन होने की वजह से दोनों बुरी तरह झुलस गए, विजय के शरीर पर कपड़े भी पूरी तरह जल गए. मृतक विजय के भाई मुकेश ने बताया कि उन्हें मौके पर से होकर निकले राहगीर के जरिये इसकी जानकारी मिली तब ग्रामीणों के साथ वह वहां पहुंचे | Bग्रामीणों ने बिजली कर्मियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए हंगामा कर दिया. सूचना के बाद पुलिस ने हादसा स्थल पर जाकर दोनों मृतकों के परिजनों से जानकारी की. शव कब्जे में ले लिए गए, विजय का शव लोहे के एंगिल से सटा मिला. जबकि, रामनरेश मृतावस्था में मेड़ पर पड़े थे | मामले में जांच जारी है |





.jpg)







