कबाड़ बीनने वाले के ऊपर चढ़ा ट्रक, मौके पर तोड़ा दम....
- ANIS LALA DANI
- Nov 22, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
मध्य प्रदेश के गुना शहर में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां कबाड़ बीनने वाले एक व्यक्ति के ऊपर ट्रक चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई है।
घटना जिले की कैंट थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि नानाखेड़ी मंडी 10 दिनों के बाद खुली है। ऐसे में मंडी गेट पर वाहनों आवक हाेने से जाम की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार शाम को जाम में रोड पार करने के दौरान कबाड़ बीनने वाला एक व्यक्ति ट्रक नीचे आ गया। ट्रक का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर बॉडी को जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक अशोकनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। बता दें कि मंडी गेट पर आए दिन ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के चलते जाम लगता है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।