नेशनल हाईवे 163 पर ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर...
- ANIS LALA DANI

- Feb 2, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर - जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे का लाइव CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमे ट्रक की टक्कर के बाद युवती टायरों के नीचे आती दिख रही है। हालांकि, उसकी जान बच गई है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा गीदम पुलिस थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गुमड़ा-पनेडा चौक पर फॉरेस्ट जांच नाका के पास हुआ है। एक ट्रक गीदम शहर की तरफ से जगदलपुर की तरफ जा रहा था। फॉरेस्ट नाका के पास सड़क पर ही पिकअप वाहन आकर खड़ी हो गई। वहीं जगदलपुर की तरफ से स्कूटी सवार युवती आ रही थी।
पिकअप की वजह से युवती को सामने से आ रहा ट्रक नजर नहीं आया और यह पिकअप को क्रॉस कर सीधे ट्रक से टकरा गई। इसी चौक में लगे CCTV कैमरे में यह हादसा कैद हो गया। जिसका लाइव वीडियो भी अब सामने आया है। अब बताया जा रहा है कि, युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है।





.jpg)








