मुंबई 26/11 आतंकी हमले की 15वीं बरसी आज.....
- ANIS LALA DANI
- Nov 26, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
▶️ 26 नवंबर 2008 को मुबंई में हुए आंतकी हमले को आज 15 साल हो गए हैं. समुद्री रास्ते से आए पाकिस्तान के 10 जैश-ए-मोहम्मद आंतकियों ने ताज होटल में इस घटना को इंजाम दिया था.
▶️आतंकवादियों ने पूरे इलाके को बम और गोलबारी से दहला दिया था. ये इतिहास का सबसे भीषण और भयावह आंतकी हमला है. इस हमले में 160 लोगों की जान चली गई थी और करीब 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.