तीन नेता बीजेपी में हो सकते है शामिल, AAP पार्टी को छत्तीसगढ़ से बड़ा झटका....
- ANIS LALA DANI

- Jan 16, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
रायपुर - "आप " के तीन बड़े नेता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने जा रहे है । इनमें एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, अकलतरा से चुनाव लड़ चुके आनंद मिरी और सक्ती के प्रत्याशी रहे निषाद शामिल हैं। हुपेंडी वर्षों से प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। दो बार भानुप्रतापपुर से चुनाव लड़कर तीसरे स्थान पर रहे हैं अब से कुछ देर बाद होने वाली पत्रकार वार्ता में इसकी घोषणा कर सकते हैं। आप छोड़ने के बाद इनके किसी राष्ट्रीय दल को ज्वाइन करने की भी खबर है । उनके भाजपा प्रवेश की चर्चा है। हालांकि इन्होंने बीते कई वर्ष से भाजपा, कांग्रेस और उनके नेताओं को कोसते रहे हैं ।





.jpg)








