चोरों ने दिया बड़ी डकैती को अंजाम, 30 लाख से भरा ATM उखाड़ ले गए चोर...
- ANIS LALA DANI

- Jan 8, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ी खबर है. आगरा में एक चोर ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक, लुटेरे एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले तो एटीएम को तोड़कर लूटने की कोशिश की। लेकिन चूँकि इसे तोड़ना असंभव था, इसलिए उन्होंने इसे उखाड़ दिया और एक पिकअप ट्रक में ले गए।
बक्से में करीब 30 हजार रुपये की नकदी थी। चोरों ने जिस एटीएम दराज को चुराया, उसमें 30 हजार रुपये की नकदी थी। इस लूट की घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें पांच अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं.सूचना मिलने पर चोरों ने कैश बॉक्स को पिकअप में लाद लिया और राजस्थान सीमा की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उनसे सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, राजस्थान से लगने वाली सीमा को बंद कर दिया गया |





.jpg)








