सवार थे स्कूली बच्चे और टीचर, पिकनिक बस में लगी आग.....
- ANIS LALA DANI
- Jan 22, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
कोरबा में बच्चों से भरी एक चलती बस में आग लग गई है। पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत सतरेंगा मुख्य मार्ग का है। हादसा उस वक्त हुआ जब पिकनिक मनाकर बच्चे बस से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद तुरंत एक-एक कर बच्चों को बस से नीचे उतारा गया। बिलासपुर के रतनपुर से लगभग 50 से 60 से अधिक की संख्या में स्कूली बच्चे पिकनिक मनाने कोरबा आए हुए थे। इनके साथ शिक्षक व स्टाफ भी मौजूद थे। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं हल्की आग के कारण बस में पूरी तरह से धुआं फैल गया था। बस में आग लगने के बाद बस से सभी बच्चे और शिक्षक समान छोड़ एक के बाद एक बस से उतरकर भागने लगे। वहीं मौके पर राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।