दुकान का ताला तोड़कर की परफ्यूम की चोरी, केस दर्ज....
- ANIS LALA DANI

- Dec 12, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
बिलासपुर - प्रताप चौक के पास डेली निड्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 15 हजार रुपये और करीब 10 हजार के परफ्यूम पार कर दिया है। दुकान संचालक ने चोरी की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इमलीपारा में मुस्लिम सराय के पीछे रहने वाला विशाल केशरवानी व्यवसायी है। प्रताप चौक के पास उनकी लक्की चंदन के नाम से डेली निड्स की दुकान है। रविवार की सुबह छह बजे दुकान खोलकर दिनभर व्यवसाय किया। रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए। इस दौरान दिनभर के बिक्री की रकम 15 हजार रुपये को उन्होंने दुकान के गल्ले में रखा था।
सोमवार की सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो शटर कुछ उठा हुआ था। दुकान का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद शटर खोलकर वे दुकान के अंदर गए। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने गल्ले से रुपये और काउंटर के पास रखे 10 हजार रुपये के परफ्यूम पार कर दिया था। व्यवसायी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर संदेहियों की जानकारी जुटाई है।





.jpg)







