धूमधाम से सम्पन्न हुआ स्नेह मिलन समारोह, कार्यकर्ताओं का जताया आभार...
- ANIS LALA DANI
- 5 days ago
- 2 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
विधायक चातुरी नंद ने आमजन और कार्यकर्ताओं का जताया आभार
ग्राम मुंडपहार में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में बड़ी संख्या में शामिल हुए आम जन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता
नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों और सरपंचों को किया गया सम्मानित
सरायपाली: क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने ग्राम मुंडपहार में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुईं। विधायक चातुरी नंद ने क्षेत्र की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि मुझे शुरू से ही जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अपार स्नेह और सहयोग मिला है। आप सबकी यही स्नेह और सहयोग ही मेरी ताकत है जिसकी बदौलत मैं क्षेत्र की जनता की सेवा दोगुनी ताकत के साथ कर रही हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया जो मुझे एक नई ऊर्जा प्रदान करती है।
विधायक चातुरी नंद ने कहा कि उन्होंने विधायक जन चौपाल की शुरुआत कर आमजन के समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष प्रयास कर रही है। विधायक जन चौपाल से जनता को अपने सेवक से मिलने के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। विधायक जन चौपाल को आम जन का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है और अब ना केवल सरायपाली बल्कि बलौदा, सिंघोड़ा, भंवरपुर और केदुवा में भी जन चौपाल लगाया जा रहा है।

कार्यक्रम को पूर्व नपा अध्यक्ष अमृत पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर एन आदित्य, बलराम भोई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ नायक, विधायक प्रतिनिधि मोहन लाल भोई, जनपद सदस्य पूजा तिवारी और एड पुरुषोत्तम पटेल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य कुमुदिनी भोई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामदयाल पटेल, नीलांबर सोनी, विधायक प्रतिनिधि द्वय घासिया सिदार, रमेश पटेल, बिरंची बेताल, सहित वरिष्ठ नेतागण मंच में मंचासिन थे।
कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरायपाली ग्रामीण के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल और आभार प्रदर्शन सेमलिया निवासी हीरालाल साहू ने किया।

*नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान*
कार्यक्रम में नव निर्वाचित जनपद सदस्य और सरपंचों को माला पहनाकर और गमछा भेंटकर सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य पूजा तिवारी, कुमुदिनी भोई, पार्षद रमीज राजा खान, सरपंचगण गोलू पटेल, पुरुषोत्तम साहू, पुरुषोत्तम पटेल, नरेश पटेल, प्रभात पटेल, नीलांचल भोई, फागुलाल चौहान,वृंदावन पटेल, हेमंत साहू, सावित्री चौधरी, गोकुल भोई, शनि नायक, मधुबन भोई, कृपाराम चौहान, गौरी पटेल, कुसुम बहिरा, गुलशन विभार, मोहित रौतिया, चित्रसेन बीसी, सहित लगभग 50 जन प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।

*ये कार्यकर्ता हुए शामिल*
कार्यक्रम में नरेंद्र साहू, केशव चौधरी, रत्न बंजार, विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, दीपक साहू, सुनील नायक, सूर्या पटेल, कमल पटेल, सत्या भोई, विक्की वैष्णव,लिलाकांत पटेल, अनिल पटेल, पदमलोचन पटेल, निर्मल प्रधान, श्रवण पटेल, दिलीप साहू, दिलकिशोर प्रधान, विजय शंकर पटेल, पंकज बीसी, निर्मल बढ़ाई, विनय पटेल, सुशील प्रधान, रविशंकर साव, लोकनाथ पटेल, अजय यादव, दयाराम चौहान, पिंगल गार्डिया, निलेश तिवारी, प्रमनंद नायक, सुरेश पटेल, मुलीधर पटेल, संजय प्रधान, धनपति प्रधान, गोपबंधु पटेल, हीरलाल प्रधान, चित्रसेन नायक, कन्हैया पटेल, राजेश चौहान, दुष्यंत साहू, विभीषण चौहान, प्रियांशु चौहान, सहित वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
