सोने की चमक ने कर दिखाया कमाल, भाव में आई बड़ी तेज़ी, और चांदी भी चमक उठी, जाने इनके भाव...
- ANIS LALA DANI

- Dec 14, 2023
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
नई दिल्ली: गुरुवार को फ्यूचर्स मार्केट में सोने के दाम में बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी 2024 फ्यूचर में डिलीवरी वाला गोल्ड 1156 रुपये यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 62382.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में फरवरी 2024 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 61199.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहा था.
इसी तरह अप्रैल 2024 सीरीज़ के कॉन्टैक्ट में डिलीवरी वाले गोल्ड में 1136 रुपये यानी 1.84 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 62740.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड का रेट 61604.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.
चांदी की कीमत बढ़ी....
MCX पर मार्च 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 2634 रुपये यानी 3.68 फीसदी की बढ़त के साथ 74166.00 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में मार्च 2024 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 71532.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
इसी तरह मई 2024 सीरीज़ में डिलीवरी वाली चांदी में 2605 रुपये यानी 3.58 फीसदी की बढ़त के साथ 75282.00 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72677.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.





.jpg)







