देश और प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त....
- ANIS LALA DANI
- Jun 26, 2024
- 1 min read
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
ऐसे में 2023 लोकसभा इलेक्शन मैं जीत के बाद बीजेपी सरकार ने आम जानता को परेशान करने का प्रण ले लिये है। हाल ही में हुए बिजली के दर में बढ़ोतरी से जानता बेहाल हो चुकी है। बिजली के बढ़ते दर में रोक लगने के लिए आज यूथ कांग्रेस उत्तर विधानसभा अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा ने बिजली विभाग को ज्ञापन सौपा और माँग रखी की बिजली के दर को कम किया जाये अनियथा यूथ कांग्रेस इस बढ़ती मेंहगाई का जम कर विरोध करेगी