स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा का अपमान असहनीय; तत्काल पुनर्स्थापना और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग...
- ANIS LALA DANI

- May 27
- 3 min read
स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा का अपमान असहनीय; तत्काल पुनर्स्थापना और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग...
जोगी एक विचारधारा है, जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकता...
संगठन महामंत्री सौरभ झा व मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने ली प्रेस वार्ता...
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 27 /05/2025 |
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
आज जोगी निवास सिविल लाइन रायपुर में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संगठन महामंत्री सौरभ झा व मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री, जननायक स्वर्गीय अजीत जोगी की आदमकद प्रतिमा को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ज्योतिपुर चौक से रात के अंधेरे में चोरी-छिपे उखाड़कर कचरे में फेंकने की घृणित और निंदनीय घटना ने छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता की भावनाओं को आहत किया है। यह न केवल स्व. जोगी का अपमान है, बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और जनभावनाओं पर कुठाराघात है। नेता द्वय ने कहा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इस अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है कि 24 घंटे के भीतर ज्योतिपुर चौक पर प्रतिमा की पुनर्स्थापना हो, दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज हो।
इस घटना ने राज्य सरकार के "सुशासन" के दावों की पोल खोल दी है और साबित करता है कि प्रशासनिक तंत्र निष्क्रिय होकर केवल दिखावटी कार्यवाहियों तक सीमित है। स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर कचरे में फेंकना छत्तीसगढ़ के गौरव और स्व. जोगी जी की जन्मस्थली गौरेला की जनता के साथ विश्वासघात है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश संगठन महामंत्री सौरभ झा और मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि स्व जोगी छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान, शांति, और विकास के प्रतीक थे। उनकी योजनाओं जैसे जोगी डाबरी, एनएमडीसी, और कवर्धा शुगर मिल ने किसानों और आदिवासियों के जीवन को समृद्ध किया। उनकी विचारधारा को मिटाने का कोई भी प्रयास कभी सफल नहीं हो सकता।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने घोषणा की है कि "या तो जोगी जी की प्रतिमा लगेगी, या मेरी अर्थी उठेगी।" वे प्रतिमा की पुनर्स्थापना तक आमरण अनशन पर रहेंगे। जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध शुरू कर दिया है, जिसमें पुतला दहन और आंदोलन शामिल हैं। जनता कांग्रेस सभी प्रदेशवासियों और जोगी समर्थकों से अपील करती है कि दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर इस जघन्य कृत्य की निंदा करें और स्व. जोगी के सम्मान में एकजुट हों।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के रायपुर जिला अध्यक्ष माखन ताम्रकार ने कहा कि "स्व. अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के निर्माण के आधार थे। उनकी प्रतिमा को रात के अंधेरे में हटाकर कचरे में फेंकना न केवल उनकी स्मृति का अपमान है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाओं पर प्रहार है। यह घटना सत्ताधारी भाजपा सरकार की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है। हम मांग करते हैं कि 24 घंटे के भीतर प्रतिमा पुनर्स्थापित हो, अन्यथा जनता कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।"
पार्टी के नेताओं ने कहा "स्व. जोगी की प्रतिमा को अपमानित करना छत्तीसगढ़ के युवाओं के स्वाभिमान पर हमला है। ज्योतिपुर चौक उनकी जन्मस्थली का प्रतीक है, और वहां उनकी प्रतिमा को हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति लगाने की साजिश निंदनीय है। युवा मोर्चा इस कृत्य के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा और तब तक संघर्ष जारी रखेगा, जब तक प्रतिमा पुनः स्थापित नहीं हो जाती।"स्व. अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के युवाओं और छात्रों को एक नई दिशा दी। उनकी मूर्ति को कचरे में फेंकना छत्तीसगढ़ के भविष्य पर हमला है। यह केवल मूर्ति का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़िया अस्मिता का अपमान है।
अधिवक्ता भगवानू नायक
मुख्य प्रवक्ता - JCCJ





.jpg)







