रात 1 बजे थाने में कलेक्टर-एसपी को देखकर हैरत में पड़े प्रभारी.....
- ANIS LALA DANI
- Jan 16, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
मुंगेली - जिले के कलेक्टर राहुल देव और एसपी चंद्रमोहन सिंह कल रात करीब 1 बजे औचक निरीक्षण करने जरहागांव थाना पहुंच गए. यहां दोनों अफसरों ने थाने का निरीक्षण कर उपस्थित जरहागांव थाना प्रभारी नन्दलाल पैकरा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने थाने की कार्रवाई और नए कानून के संबधं में भी चर्चा की | विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत सोमवार रात जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र में औचक कांबिंग गश्त की गई, इस दौरान तेज रफ़्तार वाहन चालकों के विरुद्ध समझाइश और चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही रात में घूमने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर शहर के गली मोहल्लों और महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त की गई. अपराधों के रोकथाम के लिए एसपी चंद्रमोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय के निर्देश पर लगातार जिले के सभी क्षेत्र में इस तरह की कांबिंग गश्त कार्रवाई की जा रही है, इससे जिले में संपत्ति संबन्धी अपराध में कमी आई है |