300 किलो की विशाल 'रामायण'...
- ANIS LALA DANI

- Jan 16, 2024
- 1 min read

ब्रेकिंग ADN न्यूज़ :-
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और अभिषेक किया जाएगा. इस मौके को खास बनाने के लिए भारतभर और देश के बाहर से भी लोगों का आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. लोग अनोखे काम करके इस दिन को खास बना रहे हैं. इसी कड़ी में आगरा में विश्व की सबसे विराट रामायण दावा किया जा रहा है कि इस रामायण का कुल वजन 300 किलो है.यह 9 फीट लंबा और 5 फीट चौड़ा होगा. स्टील से बनाए जा रहे रामायण का मॉडल बनकर तैयार हो गया है. जो लगभग 100 किलो का है. इस मॉडल रामायण में 14 पेज है. महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण को हिंदी में स्टील के पेजों पर उकेरा गया है. जो कभी खराब नहीं होंगे.





.jpg)







