राष्ट्रीय चिल्हीडार महापूजा एवं बेटा जौतिया महाव्रत 2024" का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ...
- Altamash Dani
- Sep 26, 2024
- 1 min read
स्थान , राजिम
पत्रकार अमृतेश्वर सिंह की क़लम से:-
एंकर, राजिम मेला मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम् पूज्य गोंडवाना गुरुददा गुरुदाई के सानिध्य में क्वांर अंधियारी पक्ष अष्टमी के महान सुअवसर पर अनुशासित रुढ़िजन्य परंपरा के तहत् सामाजिक सहयोग से " राष्ट्रीय चिल्हीडार महापूजा एवं बेटा जौतिया महाव्रत 2024" का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ. राष्ट्रीय चिल्हीडार महापूजा और बेटा जितिया महाव्रत एक साथ आयोजित होने वाला कार्यक्रम है.
यह कार्यक्रम गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति और छग गोंडवाना संघ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, झारखंड सहित कई राज्यों के समाज प्रमुख हजारों की संख्या में शामिल हुए ।
गोंडवाना समाज के गुरु दादा भगत सिंह सिदार और गुरु माता दुर्गे दिलेश्वरी सिदार ने मिडिया से चर्चा करते हुए बताया इस दिन माताएं संतान की सुरक्षा और खुशहाली के लिए पूरे दिन और रात निर्जला व्रत रखती हैं.इस दिन माताएं रात्रि में भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति बनाकर पूजा करती हैं.पूजा के बाद 21 दाना चना या मूंग भगवान को चढ़ाए जाते हैं और फिर उन्हीं दानों को निगला जाता है. इसके बाद बेटा जुतिया नाम की 16 गांठ वाली माला धारण की जाती है. ।
बाइट, दुर्गे दिलेश्वरी सिदार, गुरु माता
बाइट, भगत सिंह सिदार , गुरु दादा