पिता गाँव-गाँव जाकर बेचते थे सामान, सरकारी स्कूल में पढ़कर बेटा बना वैज्ञानिक...
- ANIS LALA DANI

- Feb 3, 2024
- 1 min read
ब्रेकिंग ADN न्यूज़:-
गुरदासपुर के एक छोटे से गांव के रहने वाले और बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले पवन कुमार के नाम के साथ अब एक डॉक्टर भी जुड़ गया है. सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षा और सरकारी कॉलेज में बीएससी नॉन-मेडिकल के बाद उन्होंने नैनोटेक्नोलॉजी में एमएससी और पीएचडी भी की है. वे कई देशों में शोध करने के बाद अब आयरलैंड में एक यूरोपीय कंपनी में विभिन्न देशों के वैज्ञानिकों के साथ काम कर रहे हैं.
पवन के पिता महेंद्र पाल ने बताया कि पवन ने अपनी मेहनत से बीएससी की पढ़ाई सरकारी स्कूलों और सरकारी कॉलेजों से की, लेकिन आगे पढ़ाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. उन्होंने कई बार रक्तदान किया, जिससे उनकी जान-पहचान शहर के एक डॉक्टर से हो गई, जिनकी मदद से वह प्रोफेसर खन्ना और रमन बहल, जो वर्तमान में पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं, के संपर्क में आए और उनकी मदद से पवन ने एमए की पढ़ाई पूरी की. अच्छे ग्रेड के साथ एमएससी करने के कारण उन्हें छात्रवृत्ति मिली और उन्होंने अपने दम पर पीएचडी की.
डॉ. पवन के पिता महिंदर पाल ने बताया कि वे गांव-गांव जाकर प्लास्टिक का सामान बेचते हैं और पवन अपने परिवार में इकलौता है. उन्होंने खासकर गरीब परिवार के लोगों को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाने की कोशिश करें ताकि वे पवन की तरह अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें.





.jpg)








